बड़ी खबर: जरूरत से ज्यादा कोरोना वैक्सीन खरीदकर उसके साथ ये करेगा स्वीडन, बनाया ये प्लान

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है. भारत समेत विश्व के कई देश इससे पीड़ित है. नार्वे दुनिया का ऐसा पहला देश है जिसने अपने देश के नागरिकों को फ्री में कोरोना वैक्सीन उपबल्ध कराने का ऐलान किया है.

नार्वे सरकार ने कहा, ‘कोरोना वैक्सीन सभी देशवासियों को बिल्कुल फ्री में दी जाएगी और इस तरह हमारा देश राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम का हिस्सा बन जाएगा.’

नॉर्वे एक यूरोपीयन देश है, लेकिन यूरोपीय संघ का सदस्य नहीं है. यहां की सरकार का कहना है कि अगले साल अगस्त तक यूरोपीय संघ फार्मा कंपनियों के साथ बातचीत के माध्यम से कोरोना के खिलाफ बनी वैक्सीन हासिल कर ली जाएगी.

नार्वे के प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग ने एक बयान में कहा, “हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक एक सुरक्षित और प्रभावी कोरोना वैक्सीन पहुंचाना चाहते हैं. यही कारण है कि वैक्सीन एकदम फ्री होगी.”

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें