यहाँ जानिए आखिर कितनी करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं पीएम मोदी, इन जगहों पर इंवेस्ट हैं पैसे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2.85 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों के मालिक हैं. पिछले साल 2019 में पीएम मोदी की संपत्ति 2.49 करोड़ रुपये की थी. अब 30 जून 2020 तक मोदी की संपत्ति में 36 लाख रुपये की बढ़त हुई है.

प्रधानमंत्री द्वारा दाखिल किए गए शपथपत्र के अनुसार, पीएम मोदी की कुल संपत्ति दो करोड़ 51 लाख 36 हजार 119 रुपये है। अगर चल संपत्ति की बात करें तो पीएम के पास 38,750 हाथ में नकदी है। वहीं भारतीय स्टेट बैंक की गांधी नगर शाखा में केवल चार हजार 143 रुपये हैं।

मोदी ने 20 हजार रुपये एलएंडटी इंफ्रा बांड में निवेश कर रखा है। इसके अलावा एनएससी में सात लाख 61 हजार 466 रुपये और जीवन बीमा पॉलिसी में एक लाख 90 हजार 347 रुपये जमा किए हैं। मोदी के पास किसी तरह का कोई वाहन नहीं है। 

प्रधानमंत्री की अचल संपत्तियों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. मोदी के नाम पर गांधीनगर के सेक्टर-1 में 3531 वर्ग फुट का एक प्लॉट है जिसकी कीमत 1.1 करोड़ रुपये है. पीएम मोदी पर कोई लोन नहीं है और न ही उनके पास निजी कार है. उनके पास सोने की चार अगूंठियां हैं, जिसकी कीमत करीब 1.5 लाख रुपये है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें