मैसूर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी का एलान कहा, “देश में 7 नए IIM, 15 नए AIIMS…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मैसूर विश्वविद्यालय के शताब्दी दीक्षांत समारोह को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि बीते छह सालों में देश में चौतरफा सुधार हुए हैं और पिछले कुछ महीनों से इसकी गति और दायरे दोनों को बढ़ाया गया है ताकि 21वीं सदी भारत की हो.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ऐसे संस्थानों को ज्यादा ऑटोनामी भी दी जा रही है।’ उन्‍होंने पिछले छह वर्षों में देश में खुलीं नई संस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बीते पांच से छह साल में सात नए आईआईएम स्थापित किए गए हैं। जबकि उससे पहले देश में 13 आईआईएम ही थे। इसी तरह करीब छह दशक तक देश में सिर्फ सात एम्स देश में सेवाएं दे रहे थे। साल 2014 के बाद इससे दोगुने यानि 15 एम्स देश में या तो स्थापित हो चुके हैं या फिर शुरू होने की प्रक्रिया में हैं।

उन्‍होंने कहा, ‘आजादी के इतने वर्षों के बाद भी साल 2014 से पहले तक देश में 16 आईआईटी थी। बीते 6 साल में औसतन हर साल एक नई आईआईटी खोली गई है। इसमें से एक कर्नाटक के धारवाड़ में भी खुली है। 2014 तक भारत में 9 ट्रिपल आइटी थीं। इसके बाद के 5 सालों में 16 ट्रिपल आईटी बनाई गई हैं।’

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें