अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के लिए वह सही नहीं हैं क्योंकि चीन के प्रति उनका रुख नरम हो सकता है.
ट्रंप जूनियर ने अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों के बीच असाधारण संबंध हैं. जो दोनों देशों के लिए काफी अच्छा है.
दरअसल न्यूयार्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि मेरे पिता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की दोस्ती अटूट है. इसे देखना मेरे लिए भी बेहद सम्मानजनक है और मुझे खुशी इस बात की है कि दोनो नेताओं के बीच शक्तिशाली संबध हैं, जिससे भविष्य में दोनो देशों के लाभन्वित होने की पूरी संभावना है’.
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने यह भी कहा कि दोनो नेता बखूबी समझते है कि भारत और अमेरिका विश्व में फैली सोशलिज्म और कम्यूनिज्म के खिलाफ लड़ाई में एक साथ हैं.