कोरोना वायरस को लेकर वैज्ञानिक ने दी डराने वाली चेतावनी कहा, “प्रकोप पहले से कम हैं लेकिन अभी…”

कोरोना वायरस के मामले दुनियाभर में लगातार बढ़ रहे हैं।  इस दौरान वैज्ञानिक और विशेषज्ञ लगातार यह चेतावनी दे रहे हैं कि इस वायरस से सतर्क और सुरक्षित रहने और बताए गए नियमों का पालन करने की जरूरत है। हालांकि इस महामारी से निपटने के लिए दुनियाभर में वैक्सीन बनाए जा रहे हैं, लेकिन यह सवाल अभी भी बना हुआ है कि आखिर कोरोना वायरस दुनिया से कब खत्म होगा।

इस बीच ब्रिटेन की सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार ने एक डराने वाली चेतावनी दी है। उन्हें लगता है कि कोरोना वायरस वैक्सीन से भी खत्म नहीं होगा और सामान्य फ्लू की तरह ही हर साल इसके संक्रमण के मामले सामने आते रहेंगे।

कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है. लेकिन अभी दो दिन पहले तक भारत में हर दिन अमेरिका से भी कोरोना मामले सामने आ रहे थे. करीब दो-तीन महीने बाद भारत में कोरोना की रफ्तार कम हुई है.

अब अपने देश में अमेरिका से कम कोरोना मामले आ रहे हैं. यही नहीं, तीन महीने बाद पहली बार देश में 50 हजार से कम केस आए. पिछले 24 घंटे में 46,790 केस आए. इससे पहले इतने कम 28 जुलाई को 47,703 कोरोना केस दर्ज किए गए थे.

एक समय ये था, जब देश में हर दिन एक लाख के करीब केस आ रहे थे. 17 सितंबर को सबसे ज्यादा 97,894 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. इतने केस एक दिन में दुनिया के किसी देश में नहीं बढ़े हैं.

 

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें