भारत को ‘गंदा देश’ बताने वाले ट्रंप की बाइडेन ने की आलोचना कहा, “दोस्त के बारे में ऐसी बातें…”

भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान की राष्ट्रपति के उम्मीदवार जो बाइडेन ने आलोचना की है. डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने शनिवार को कहा, “मैं और मेरी पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस, अमेरिका के साथ भारत की साझेदारी का बेहद सम्मान करते हैं.”

डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के साथ करीब 90 मिनट चली बहस के दौरान ट्रंप ने जलवायु परिवर्तन के सवाल पर कहा, ” इस प्रशासन के अधीन 35 वर्षों की तुलना में उत्सर्जन की स्थिति सबसे बेहतर है। हम उद्योग के साथ अच्छी तरह से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ” पेरिस समझौते से मैंने हमें इसलिए अलग किया, क्योंकि हमें खरबों डॉलर खर्च करने थे और हमारे साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार हो रहा था।

बाइडेन ने एक ट्वीट में लिखा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को ‘गंदा’ देश बताया है. इस तरह से अपने मित्रों के बारे में बात नहीं की जाती है और इस तरह जलवायु परिवर्तन जैसै वैश्विक चुनौतियों का सामना भी नहीं किया जाता है.” गौरतलब है कि वायु प्रदूषण पर टिप्पणी करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को ‘गंदा देश’ बताया था.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें