दिल्ली के स्कूलों के खुलने को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया गया है. दिल्ली सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को अभी बंद रखने का निर्णय लिया है. पिछले आदेश के तहत दिल्ली के स्कूलों को 31 अक्टूबर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था.आगामी एक नवंबर से स्कूल खोले जाने थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना महामारी के कारण अभी सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखा जाएगा.
देश में ‘अनलॉक’ प्रक्रिया एक जून से शुरू हुई जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से वाणिज्यिक, सामाजिक, धार्मिक और अन्य गतिविधियों की इजाजत दी गयी. कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 मार्च से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की थी और इसे 31 मई तक विस्तारित किया गया.
सिर्फ कंटेंनमेंट जोन के बाहर के स्कूल खोले जा सकेंगे और कंटेंनमेंट जोन के बाहर रहने वाले स्टाफ और स्टूडेंट को ही स्कूल आने की इजाजत होगी. अगर आपके बच्चे का स्कूल कंटेंनमेंट जोन में है या फिर आपका घर कंटेनमेंट जोन में है तो आपके बच्चे को स्कूल जाने की इजाजत नहीं होगी.
स्कूल आने वाले छात्रों के पास अभिवावक की लिखित अनुमति होना अनिवार्य है. छात्रों का स्कूल आना किसी भी तरह से अनिवार्य नहीं होगा, यह सिर्फ वॉलेंटियरी बेसिस पर किया जा रहा है.