Bihar election: बिहार के दौरे पर फिर पहुंचे PM मोदी कहा, “पवित्र भूमि ने ठान लिया है कि इस नए…”

आज PM नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव में अररिया और सहरसा में अपनी चुनावी सभा की। इसके साथ ही अच्छी संख्या में मतदान के लिये लोगों को धन्यवाद देते हुए मंगलवार को कहा कि दुनिया के बुद्धिजीवियों और बौद्धिक संगठनों के लिये यह मूल्यांकन करने का विषय है कि भारत के लोगों के जेहन में लोकतंत्र के प्रति आस्था कितनी मजबूत है।

विपक्ष को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”बिहार की पवित्र भूमि ने ठान लिया है कि इस नए दशक में बिहार को नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे. बिहार के लोगों ने जंगलराज को, डबल-डबल युवराजों को सिरे से नकार दिया है. लेकिन बिहार की जनता जानती है कि कौन बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और कौन अपने परिवार के विकास के लिए.”

मोदी ने कहा कि ”आज बिहार में अहंकार हार रहा है, परिश्रम फिर जीत रहा है. आज बिहार में घोटाला हार रहा है, लोगों का हक़ फिर जीत रहा है. आज बिहार में गुंडागर्दी हार रही है, कानून का राज वापस लाने वाले फिर जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार वो दिन भूल नहीं सकता, जब चुनाव को इन लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया था. इन के लिए चुनाव का मतलब था- चारो तरफ हिंसा, हत्याएं, बूथ कैप्चरिंग. बिहार के गरीबों से इन लोगों ने वोट देने तक का अधिकार छीन रखा था.”

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें