दिल्ली में वायु प्रदूषण अभी भी एक गहरी चिंता का विषय बना हुआ है. खराब हवा के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में दर्ज की गई. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण दिल्ली के आस पास के राज्यों में जलाई जाने वाली पराली को बताया जा रहा है.
आंकड़ों के मुताबिक इस सीजन में पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में 49% की वृद्धि हुई है.गौरतलब है कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच को ‘खराब’, 301 और 400 के बीच को ‘बेहद खराब’ तथा 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.
दिल्ली के सर्विस और हाईटेक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को उद्योग लगाने के लिए अब उत्तर प्रदेश या हरियाणा के शहरों में जाने की जरूरत नहीं है. अब उन्हें दिल्ली में ही काफी सस्ती दर पर ज्यादा जगह मिलेगी. दिल्ली के औद्योगिक क्षेत्रों में बदलाव के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने मुहर लगा दी है.