अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के पास ही रहेगी या जो बाइडन राष्ट्रपति बनेंगे, इसके लिए अमेरिका में मतगणना जारी है। कई राज्यों में वोटिंग अंतिम दौर में है, तो कई जगहों पर अब मतगणना हो रही है। अमेरिका में 45वें राष्ट्रपति पद पर कौन काबिज होता है, इस पर पूरी दुनिया की नजर है।
मगणना में जो बाइडेन से कांटे की टक्कर के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, “हम बहुत आगे हैं, लेकिन वो चुनाव में चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं. हम उन्हें ये कभी नहीं करने देंगे. वोटिंग खत्म होने के बाद वोट नहीं दिया जा सकता.”
इस ट्वीट को अपनी पॉलिसी के अनुसार ट्विटर ने फ्लैग कर दिया है. ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के आरोप वाले इस ट्वीट को चुनाव के मद्देनज़र विवादित या भ्रामक करार दिया है.
ट्विटर के इस एक्शन की वजह से ट्रंप के इस ट्वीट के पढ़ा तो जा सकता है, लेकिन कोई अन्य यूज़र इस ट्वीट पर ना तो रिप्लाई दे सकता है और न ही इसे लाइक कर सकता है. रीट्वीट भी सीधे तौर पर करने का ऑप्शन नहीं मिलता बल्कि यूज़र इसे कोट ट्वीट कर सकते हैं.