डोनॉल्ड ट्रंप को हराकर राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले जो बाइडेन के जीवन से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप…

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में हरा दिया. पेन्सिलवेनिया राज्य में जीत दर्ज करने के बाद 77 वर्षीय पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे. इस राज्य में जीत के बाद बाइडेन को 270 से अधिक ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ मिल गये जो जीत के लिए जरूरी थे.

डोनॉल्ड ट्रंप को हराकर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले जो बाइडेन का पूरा नाम जोसेफ जो बाइडेन है. जो बाइडेन का जन्म साल 1942 में नवंबर महीने में हुआ था. जो बाइडेन 77 साल की उम्र में अमेरिका के सबसे उन्रदराज राष्ट्रपति बन गए हैं.

जो बाइडेन ने इससे पहले भी साल 1988 और 2008 में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ा था, लेकिन वह उस समय राष्ट्रपति पद के चुनाव के रेस से बाहर हो गए थे. इससे पहले बाइडेन दो बार पूर्व राष्ट्रपति बराक औबामा के कार्यकाल के दौरान उप राष्ट्रपति भी रह चुके हैं.

जो बाइडेन के पिता का नाम जोसेफ आर बाइडेन सीनियर था, उनका जन्म साल 1915 में हुआ था. 7 जूलाई 1917 को अमेरिका के पेन्सलविनिया में जो बाइडेन की मां Catherine Eugenia Finnegan का जन्म हुआ था. साल 1972 में जो बाइडेन की पहली पत्नी नेलिया और बेटी नाओमी की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई. जिसके बाद 1977 में जो बाइडेन ने जिल जैकब्स से शादी कर ली थी.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें