कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने नोटबंदी और ‘देशबंदी’ (लॉकडाउन) से अनगिनत घर उजाड़ दिए। उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज की एक छात्रा की कथित खुदकुशी की खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ”इस अत्यंत दुखद घड़ी में इस छात्रा के परिजनों को मेरी संवेदनाएं। जानबूझकर की गयी नोटबंदी और देशबंदी से भाजपा सरकार ने अनगिनत घर उजाड़ दिए। यही सच्चाई है।”
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक दिल्ली के मशहूर श्रीराम कॉलेज (Lady Shri Ram College) की 19 साल की छात्रा ऐश्वर्या रेड्डी , तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले की रहने वाली थी, उसके पिता श्रीनिवास मोटर मैकेनिक हैं, वो श्री राम कॉलेज में बीएससी मैथमेटिक्स की छात्रा थी, वो IAS बनने का सपना देखा करती थी , उसने 12वीं में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे.
उसके पिता ने उसकी पढ़ाई के लिए अपना घर गिरवी रखा हुआ था, जिसक किस्त वो आज भी दे रहे हैं लेकिन अचानक हुए लॉकडाउन के कारण उनकी आर्थिक हालत काफी खराब हो गई और उनकी बेटी ने 2 नवंबर को घर में फांसी लगा ली, बेटी के पास से जो सुसाइड लेटर मिला है, उसमें उसने लिखा है कि मेरी पढ़ाई मेरे परिवार के लिए कष्ट बन गई है और बिना पढ़ाई के मेरे लिए जीना व्यर्थ है इसलिए मैं अपनी जीवनलीला समाप्त कर रही हूं।