देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज (19 नवंबर) को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी पार्टियों के नेताओं को बुलाया गया है.
वहीं सर्वदलीय बैठक के बाद आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली में रोजाना आरटीपीसीआर जांच की संख्या 18,000 से बढ़ाकर 27,000 कर दी जाएगी. आप विधायक ने कहा, कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए बाजार बंद करने के बारे में निर्णय लेने से पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल बाजार संघों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे.
दिल्ली में 28 अक्टूबर के बाद से कोविड-19 के नए मामलों में काफी तेजी दर्ज की गई है. 28 अक्टूबर को रोज सामने आने वाले मामलों का आंकड़ा पहली बार 5,000 के पार कर गया था. 11 नवंबर को यह संख्या 8,000 का आंकड़ा पार कर गई थी.
दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मामलों में ताजा बढ़ोतरी के बाद दिल्ली के सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में अब केवल 9 प्रतिशत आईसीयू बेड वेंटिलेटर के साथ बचे हुए हैं, जो कि गंभीर बीमारी वाले रोगियों के लिए बेहद जरूरी हैं.