बड़ी खबर: अभी-अभी इस राज्य की सरकार ने लगाया 57 घंटे का कर्फ्यू, देखें क्या खुलेगा और क्या नहीं?

गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शुक्रवार से निगम सीमा अंतर्गत 57 घंटे का सप्ताहांत कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है.

इस बीच पूरे शहर में लंबा लॉकडाउन लगने की अफवाह फैल गई, जिसके बाद लोग बाजारों में जरूरी वस्तुएं खरीदने के लिए उमड़ पड़े। हालात ऐसे हो गए कि कालूपुर मार्केट में पैर रखने तक की जगह नहीं बची है। ऐसे में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।

23 नवंबर से स्कूल खुलने के फैसले में भी बदलाव कर दिया। इस रिपोर्ट में जानते हैं कि 57 घंटे के मैराथन कर्फ्यू के दौरान अहमदाबाद में क्या खुला रहेगा और क्या नहीं?अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि इस ‘पूर्ण कर्फ्यू’ के दौरान केवल दूध और दवा की दुकानें ही खुली रहेंगी. गुप्ता को गुजरात सरकार ने विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया है और उनका काम अहमदाबाद नगर पालिका के कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी कामकाज की निगरानी करना है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें