भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोलते हुए उन्हें दुनिया का सबसे ‘कन्फ्यूज नेता’ करार दिया. और कहा कि गांधी को संसद द्वारा हाल में पारित कृषि कानूनों की जानकारी ही नहीं है.
सोमवार शाम एक विवाह समारोह में शिरकत करने यहां आये तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘राहुल गांधी दुनिया के सबसे कन्फ्यूज नेता हैं. उनको कृषि कानून (Agricultural Law) की जानकारी ही नहीं है
मनोज तिवारी ने आगे कहा, “कांग्रेस व विपक्षी दल किसानों में भ्रम फैलाकर भड़काने का काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों की आय दोगुना करके उनको आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहते हैं.” उन्होंने कहा कि पंजाब के किसान के नाम पर जो आंदोलन कर रहे हैं वह सरकार के साथ बात नहीं करना चाहते. एमएसपी जैसे थी वैसी ही रहेगी.
उन्होंने आगे कहा, “सरकार बिचौलियों को हटाकर किसानों को धान का एमएसपी मूल्य दे रही है. मैं भी किसान का बेटा हूं. मुझे मालूम है कि उत्तर प्रदेश, बिहार सहित सभी बीजेपी शासित राज्य किसानों की धान की खरीद एमएसपी पर कर रहे हैं.