CoronaVirus India: पिछले 24 घंटो में देश में मिले इतने नए मरीज, इन राज्यों में आई दूसरी लहर

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद में बीते कई दिनों से गिरावट देखी जा रही है। कोरोना के कम होते मामलों को देखकर अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि कोरोना महामारी पूरी तरह से खत्म हो गई है। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 95 लाख के पार पहुंच गया है।

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख, 29 अक्तूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि अब तक 14,47,27,749 नमूनों की जांच हो चुकी है, जिनमें से गुरुवार को 11,70,102 नमूनों का परीक्षण किया गया। पिछले 24 घंटे में 540 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 115 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, दिल्ली में 82, पश्चिम बंगाल में 49, हरियाणा में 32, केरल और उत्तर प्रदेश में 31-31, छत्तीसगढ़ में 22 और पंजाब तथा राजस्थान में 20-20 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 35,551 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 526 लोगों की मौत हुई है। नए मामले सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल तादाद 95 लाख 34 हजार 964 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 89 लाख 73 हजार 373 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि देश में इस वक़्त 4 लाख 22 हजार 943 सक्रीय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की तादाद बढ़कर अब 1 लाख 38 हजार 648 हो गई है। ICMR के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11 लाख 11 हजार 698 कोरोना जांच की गई है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें