देशभर में आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जा रहा है। यह दिवस (Indian Armed Forces Flag Day 2020) देश के शहीदों और उन लोगों के सम्मीन में मनाया जाता है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर बहादुरी दिखाई और दुश्मनों का मुकाबला किया। वर्षों से इस दिन की परंपरा है कि सैनिकों, नौसैनिक और वायु सैनिक को सम्मान दिया जाए। देशवासी इस दिन शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमारे सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है. भारत को उनकी वीर सेना और निस्वार्थ बलिदान पर गर्व है. हमारी सेनाओं के कल्याण में योगदान दें. यह पहल हमारे कई बहादुर कर्मियों और उनके परिवारों की मदद करेगा.’
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी सेना का आभार जताया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर मैं भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और सेवा को सलाम करता हूं. यह दिन हमें पूर्व सैनिकों और राष्ट्र की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले सैनिकों के परिवारों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए हमारे कर्तव्य को याद दिलाता है.’

































