कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर कुंडली बार्डर पर किसानों का जमावड़ा लगातार विशाल होता जा रहा है। शनिवार को किसानों की संख्या में अचानक बड़ी बढ़ौतरी हुई। पंजाब से हरियाणा तक सभी टोल बैरियरों को फ्री करवाते हुए किसानों के करीब 1500 वाहन कुंडली बार्डर पर पहुंचे जिनमें से 800 के करीब केवल ट्रैक्टर-ट्रालियां थीं।
अमृतसर जिले के झीटा कलां गांव की निवासी परमजीत कौर ने कहा कि बच्चों की मदद से हम गेहूं की फसल, पशुओं की देखरेख कर रहे हैं और अन्य काम कर रहे हैं. कौर के पति हरजीत सिंह एक किसान नेता हैं, जो अभी दिल्ली से लगी सीमा पर किसानों के आंदोलन में भागीदारी कर रहे हैं. परमजीत कौर के दो बच्चे हैं, मनमीत कौर और युवराज सिंह.
कौर के दोनों बच्चों ने IELTS की परीक्षा पास की है. और दोनों ही बच्चे अब विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं. युवराज अभी खेतों की सिंचाई कर रहे हैं और पशुओं की देखरेख कर रहे हैं. बारहवीं पास कर चुके युवराज ने बताया कि मैंने पहली बार गेहूं की बुवाई की है. कनाडा में पढ़ाई करने के इच्छुक, युवराज की 20 वर्षीय बहन मनमीत कौर ने कहा कि हमने खेती का काम पहले कभी नहीं किया था.