स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने जारी किया 5वां राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण, देश के 18 राज्यों में अब होगा ये…

पांचवें राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस-5) के अनुसार देश के 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में नवजात बच्चों और पांच साल से कम उम्र के बच्चों की डेथ रेट कम हुई है. वहीं, 16 राज्यों में पांच साल से कम उम्र के ऐसे बच्चों के प्रतिशत में इजाफा हुआ है जिनका वजन बहुत कम है. ये सर्वेक्षण 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में किया गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह विश्व स्तर पर महत्वपूर्ण डाटा का स्रोत है क्योंकि यह कई प्रमुख संकेतकों पर 90 अन्य देशों के जनसांख्यिकी स्वास्थ्य सर्वेक्षण (डीएचएस) कार्यक्रम के बराबर है और इसका उपयोग क्रॉस कंट्री तुलना और विकास सूचकांकों के लिए किया जा सकता है।

वर्तमान एनएफएचएस 6.1 लाख सैंपल घरों में आयोजित किया गया है, जिसमें जनसंख्या, स्वास्थ्य, परिवार नियोजन और पोषण से संबंधित संकेतकों पर जानकारी एकत्र करने के लिए घरेलू स्तर पर साक्षात्कार लिए गए।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें