संसद हमले की 19वीं बरसी पर राजनाथ सिंह सहित पीएम मोदी ने बलिदान देने वाले सुरक्षाबलों को किया नमन

संसद हमले की आज 19वीं बरसी है। 13 दिसंबर, 2001 को आतंकियों ने देश की संसद पर हमला किया था। पांच बंदूकधारियों ने संसद परिसर पर हमला करके वहां अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थीं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन लोगों की वीरता और बलिदान को याद किया है, जिन्होंने संसद की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाई थी।

सिंह ने ट्वीट किया, ”साल 2001 में आज के दिन संसद पर हुए आतंकवादी हमले का डटकर मुकाबला करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी बहादुर सुरक्षा कर्मियों के पराक्रम एवं शौर्य को मैं नमन करता हूं. उनकी शौर्य गाथा को इस देश की आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी.”

इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिख, “देश उन बहादुर शहीदों को नमन करता है जिन्होंने साल 2001 में इस दिन संसद का बचाव करते हुए अपनी जान की बाजी लगा दी थी. हमारे लोकतंत्र के मंदिर को बचाने वाले रक्षकों की जितनी सराहना की जाए कम है. हम इस मौके पर आतंक की ताकतों को हराने के अपने संकल्प को और मजबूत करते हैं.”

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें