PM मोदी ने भारत की पहली ड्राइवरलैस मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर किया उद्घाटन, दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन पर चलेगी

आज देश को बिना ड्राइवर के चलने वाली पहली मेट्रो की सौगात मिल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर देश की पहली चालक रहित मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही वह एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) सेवा की भी शुरुआत भी की.

कार्यों और योजनाओं में भ्रम की स्थिति बनी रहती थी। आज भारत दुनिया के उन कुछ देशों में शामिल हो गया है जहां बिना ड्राइवरलेस ट्रेन की तकनीक है। उन्होंने आगे कहा कि मेट्रो सर्विसेज के विस्तार के लिए मेक इन इंडिया महत्वपूर्ण है। केंद्र सरकार की इस योजना से लागत कम लगती है और विदेशी मुद्रा बचती है। इस से एक फायदा यह भी है कि देश के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलता है।

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने मेट्रो के विस्तार पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हमने ध्यान दिया है कि मेट्रो का विस्तार, ट्रांसपोर्ट के आधुनिक तौर-तरीकों का इस्तेमाल शहर के लोगों की जरुरतों के हिसाब से होना चाहिए। आज अलग-अलग शहरों में अलग-अलग तरह से मेट्रो का काम चल रहा है। हमारी सरकार ने मेट्रो पॉलिसी बनाई है और उसे रणनीति के साथ लागू किया है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें