फ्रांस ने कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है. रविवार को कार्यक्रम की शुरुआत 78 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला से हुई. राजधानी पेरिस के उत्तर-पूर्वी इलाके स्थित एक नर्सिंग होम में महिला को कोविड-19 वैक्सीन के खिलाफ टीका लगाया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 75 साल से अधिक उम्र के एक दर्जन नागरिकों को उत्तरी पेरिस के एक अस्पताल में रविवार की सुबह टीका लगाया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह यूरोपीय संघ के देशों में टीकाकरण की शुरुआत का प्रतीक है। टीका की खुराक अगले सप्ताह लगभग 20 संस्थानों में बुजुर्गों को यह खुराक दी जाएगी।
देशभर में बुजुर्गों के लिए 7,000 नर्सिंग होम और अन्य प्रतिष्ठानों को चिन्हित किया गया है। 2021 में देशभर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी। सरकार की योजना के तहत जनवरी और फरवरी महीने में अभियान के पहले चरण के दौरान लगभग दस लाख लोगों को वैक्सीन की पेशकश की जाएगी।