नेपाल में जारी राजनीतिक संकट में हुई ड्रैगन की एंट्री, चीनी प्रतिनिधिमंडल ने शीर्ष नेताओं से की मुलाकात

नेपाल ने ओली के संसद भंग करने के फैसले के बाद चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का दस्ता काठमांडू में है। यह दस्ता वहां के शीर्ष नेताओं के साथ वार्ता भी कर रहा है। इसी क्रम में रविवार की शाम को कम्युनिस्ट पार्टी के गुओ येझोउ ने राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के अंतरराष्ट्रीय विभाग के उप मंत्री गुओ येझु ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति भंडारी से मुलाकात की. समझा जाता है कि गुओ एनसीपी को टूटने से बचाने की कोशिश करने के लिए यहां आए हैं. राष्ट्रपति कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने दोनों देशों के सदियों पुराने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की.

माय रिपब्लिका समाचार पत्र की खबर में कहा गया है, ‘गुओ की यात्रा का उद्देश्य प्रतिनिधि सभा भंग किए जाने और पार्टी में पहले से गहराई अंदरूनी कलह के बीच नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी में विभाजन होने के बाद उभरी देश की राजनीतिक स्थिति का जायजा लेना है.’

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें