उत्तर प्रदेश में जारी Love-Jihad कानून पर पहली बार राजनाथ सिंह ने योगी सरकार की करी तारीफ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लाए गए लव जिहाद अध्यादेश (Love Jihad Ordidance) की तारीफ की है. राजनाथ सिंह ने कहा कि वो खुद भी शादी के लिए धर्मांतरण (Religion Conversions) का समर्थन नहीं करते हैं.

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैं पूछना चाहता हूं कि धर्मांतरण की जरूरत क्यों है. सामूहिक धर्मांतरण का प्रयास रुकना चाहिए. जहां तक मैं जानता हूं कि मुस्लिम धर्म में कोई भी दूसरे धर्म में शादी कर सकता है. निजी तौर पर मैं शादी के लिए धर्मांतरण को मंजूर नहीं करता हूं.” लखनऊ से बीजेपी सांसद राजनाथ ने आगे कहा कि प्राकृतिक विवाह और शादी के लिए जबरन धर्मांतरण में अंतर है.

उन्होंने कहा, “कई बार देखा गया है कि जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया जाता है जबकि कई बार लालच देकर भी धर्मांतरण कराया जाता है. प्राकृतिक विवाह और शादी के लिए जबरन धर्मांतरण में बड़ा फर्क है. मैं सोचता हूं कि सरकार ने इन सब बातों को ध्यान में रखकर लव जिहाद कानून बनाया है.”

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें