कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में 20,036 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। गुरुवार के मुकाबले आज रिपोर्ट किए गए मरीजों की संख्या में कमी आई है। कल संक्रमण के 21,822 नए मामले सामने आए थे। वहीं, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 98 लाख के पार पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ दो लाख 86 हजार हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 48 हजार 994 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर 2 लाख 54 हजार पर आ गए. अब तक कुल 98 लाख 83 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. चलिए एक नजर डालते हैं देश के राज्यों में कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति क्या है?
कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 4,098 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं राज्य में वायरस से आठ लोगों की मौत हुई है.अधिकारी ने यह भी बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 97.21 प्रतिशत है. उन्होंने जानकारी दी कि राज्य में अभी 1.8 लाख नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है.