चीन के शांक्शी राज्य के जिनचेंग शहर में ऑटो पार्टस की पैकेजिंग पर कोरोना वायरस पाया गया है। चीन के डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन सेंटर ने ऑटो पार्टस की पैकेजिंग पर कोरोना वायरस की मौजूदगी का पता लगाया है।
इन ऑटो पार्टस की पैकेजिंग पर वायरस का पता लगने के तुरंत बाद जितने भी कर्मचारी सामान के संपर्क में आए हैं उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है।ऑटो पार्ट्स की पैकेजिंग पर वायरस का पता लगने के बाद सामान के संपर्क में आने वाले वर्कर्स को क्वारंटीन कर दिया गया. हालांकि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव बतायी जा रही है लेकिन वायरस मिलने वाले सभी सामान को सील कर दिया गया है.
इसके कोविड-19 प्रिवेंशन एंड कंट्रोल के सिटी हेडक्वार्टर से बताया गया है कि इनर मंगोलिया की राजधानी होहोट के एक स्टोर में ऑटो पार्ट्स की पैकेजिंग के पांच सैंपल पर वायरस की पुष्टि हुई थी. सेंटर की ओर से रविवार को जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी के ऑटो पार्ट्स के तीन बैच हैं. इनमें से एक को तीन स्टोर पर डिस्ट्रीब्यूट किया गया था. यहां एक पर वायरस मिला है, तीनों स्टोर को बंद कर दिया गया है.