पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले वैक्सीन को लेकर भी सियासत गर्म हो गई है. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में हर किसी को फ्री वैक्सीन देने के इंतजाम किए जा रहे हैं.
कल ही ये एलान हुआ है कि 16 जनवरी से देश में टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा. आज ममता ने मुफ्त वैक्सीन का एलान किया. ऐसे में बीजेपी ने उन पर हमला बोलना शुरु कर दिया है.
कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सोमवार यानी 11 जनवरी को एक बैठक करने वाले हैं। प्रधानमंत्री ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाम 4 बजे से शुरू करेंगे।
माना जा रहा है कि इस बैठक से पहले ही ममता ने कोरोना टीकाकरण को लेकर बड़ा दांव चल दिया है। ममता के इस एलान के बाद से राज्य के लोगों में खुशी की लहर दौड़ उठी है। लोगों को उम्मीद है कि अब उन्हें कोरोना महामारी से जल्द ही निजात मिलने वाली है।