1966 के बाद पहली बार गणतंत्र दिवस के मौके पर होगा ऐसा जब परेड में नहीं होगा कोई विदेशी चीफ गेस्ट

वैश्विक स्तर पर कोविड-19 की स्थिति के कारण इस बार गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर किसी भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया गया है।विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार को यह जानकारी दी गई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अनुराग श्रीवास्‍तव ने कहा कि कोविड-19 की वैश्विक स्थिति के चलते यह फैसला लिया गया है कि इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में कोई विदेशी राष्‍ट्र प्रमुख, मुख्‍य अतिथि के रूप में नहीं हो।

गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था. इस आमंत्रण को जॉनसन ने स्वीकार भी कर लिया था. लेकिन ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन आने के कारण संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा होने लगा और लॉकडाउन लगाना पड़ा.

ब्रिटेन में कोरोना की स्थिति को संभालने के लिए जॉनसन ने भारत का दौरा रद्द कर दिया था और उन्होंने भारत आने में असमर्थता जता दी थी. इसके बाद खबर है कि सरकार की तरफ से किसी दूसरे विदेशी राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित नहीं किया गया.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें