16 जनवरी से भारत में होगी दुनिया के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण की शुरुआत, ये बातें ध्यान में रखना हैं जरूरी

Covid-19 टीकाकरण 16 जनवरी को प्रातः काल 9 बजे से प्रारम्भ होगा. पहला टीका सफाई कर्मचारी को दिया जाएगा. प्रोग्राम की चरणबद्ध कार्य-योजना निर्धारित कर ली गई है. प्रथम चरण में 16 जनवरी को प्रात: 9 बजे 2 लाख 25 हजार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का टीकाकरण करने का काम प्रारंभ होगा.

जिसमें पहले दिन भारत के तीन लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जाना है.  शुरूआत में चार हफ्ते की विस्तृत सेशन प्लानिंग तैयार की गई है. Covid-19 टीकाकरण से टीकाकरण के अन्य प्रोग्राम प्रभावित न हों, इसके लिये हफ्ते में 4 दिन का प्रोग्राम रखा गया है .

लाभार्थियों को शुक्रवार को आवंटित साइट और समय के साथ एक मैसेज मिलेगा.पहले दिन देश में प्रत्येक जगह टीके लगाए जाने वाले लोगों की औसत संख्या 100 होगी. बाद में टीकाकरण को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा.

शुरुआती तौर पर 16.5 मिलियन (1.65 करोड़) खुराक देश भर में भेज दी गई हैं.शनिवार को लॉन्च के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 3006 टीकाकरण स्थल स्थापित किए गए हैं, जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ शुरू होंगे.

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें