PM Awas Yojana के तहत पीएम मोदी 6.1 लाख लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए देंगे इतने करोड़ रुपये की राशि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के 6.1 लाख लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए 2,691 करोड़ रुपये की रकम जारी की.

इससे पहले पीएम मोदी ने पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के ग्रामीण भाई-बहनों के लिए आज का दिन अहम है। दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PM Awas Yojana) के लाखों लाभार्थियों के लिए सहायता राशि जारी करूंगा। सभी को घर दिए जाने के लक्ष्य की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि ”एक तरफ अपराधियों और दंगाइयों पर सख्ती और दूसरी तरफ कानून व्यवस्था पर नियंत्रण. एक तरफ अनेक एक्सप्रेस वे का तेजी से चल रहा काम, तो दूसरी तरफ एम्स जैसे बड़े संस्थान. मेरठ एक्सप्रेस वे से लेकर बुंदेलखंड गंगा एक्सप्रेस वे तक उत्तर प्रदेश में विकास की रफ्तार तेज करेंगे.”

पीएम मोदी ने लाभार्थियों के साथ बातचीत भी (PMAY-G) की। लाभार्थियों ने पीएम से कहा कि ‘उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि सरकार की तरफ से उन्हें इतनी बड़ी सहायता मिलेगी, इसे पाकर वे बेहद खुश हैं।’ वहीं बातचीत के अंत में पीएम मोदी ने लाभार्थियों को शुभकामनाएं भी दी।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें