देश में कोरोना के मामले अब काफी हद तक कम होने लगे हैं लेकिन फिर भी मामलों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी रहता है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 13,823 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 162 लोगों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ दिया है। वहीं देश में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या पहली बार दो लाख के नीचे आई है।
आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,02,45,741 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.70 प्रतिशत हो गई। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या तीन लाख से कम है।
अभी 1,97,201 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.86 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी।
इसके अलावा मौजूदा समय में देश में वायरस से इलाज करा रहे मरीजों की संख्या पहली बार दो लाख से नीचे दर्ज की गई है। दैनिक मामलों के आधार पर कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या है, जिसकी वजह से कुल इलाज करा रहे मरीजों की संख्या लगातार कमी आ रही है।