सुप्रीम कोर्ट से मुस्लिम समाज को अयोध्या के धन्नीपुर में मस्जिद के लिए मिली जमीन पर 26 जनवरी को सांकेतिक शिलान्यास किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में अयोध्या के बहुचर्चित मंदिर-मस्जिद विवाद पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि परिसर को हिंदू पक्ष और मस्जिद के लिए 5 एकड़ भूमि अयोध्या परिक्षेत्र में देने को कहा था.
इसके बाद यूपी सरकार ने अयोध्या जिले के धन्नीपुर क्षेत्र में मस्जिद बनाने के लिए 5 एकड़ जमीन मुस्लिम पक्ष को दी थी. यहां पर मस्जिद के अलावा एक लाइब्रेरी, एक रिसर्च सेंटर और कम्युनिटी किचन भी बनाया जाएगा. इस किचन में किसी को भी भोजन करने की इजाजत होगी और इसकी क्षमता प्रतिदिन 1000 लोगों की होगी.
मस्जिद की संकेतिक शुरुआत के मौके पर राम मंदिर आंदोलन से जुड़े कुछ मुस्लिम वर्ग के लोगों के साथ-साथ वो हिंदू भी शामिल थे जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन के लिए संघर्ष किया था. यही अयोध्या की खूबसूरती है और यही अयोध्या की तहजीब भी. गणतंत्र दिवस के दिन अयोध्या की खूबसूरती को और चार चांद लग गए. ये तारीख अयोध्या की तारीख के रूप में सुनहरे माइलस्टोन के रूप में दर्ज गई है.