बंगाल की जनता को लुभाने के लिए बीजेपी ने कसी कमर, सूबे के इतिहास में पहली बार पीएम मोदी करेंगे ये…

बीजेपी के प्रस्तावित रथयात्रा (Rathyatra) को लेकर बंगाल में घमासान जारी है. बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) शनिवार को विधानसभा चुनाव से पहले महीने भर चलने वाली पार्टी की रथयात्रा का उद्घाटन करेंगे. बीजेपी ने चुनाव में अपने पक्ष में समर्थन तैयार करने के लिए फरवरी और मार्च में रथयात्राएं निकालने का निर्णय लिया है.

बंगाल की जनता को लुभाने और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को सत्ता से उखाड़ फैंकने के लिए बीजेपी की ओर से पीएम मोदी मार्च के पहले हफ्ते में रैली कर सकते हैं. यह रैली बंगाल के सबसे बड़े मैदान ब्रिगेड मैदान में आयोजित की जाएगी. इस रैली में करीब 15 लाख लोग शामिल होंगे.

रैली के लिए प्रदेश बीजेपी की ओर से दो तारीख सुझाए गए हैं. पहली तारीख है पांच मार्च तो दूसरी है 7 मार्च. हालांकि अभी तक रैली का समय तय नहीं हुआ है. रैली कब होगी और कितने बजे होगी इस संबंध में अंतिम फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय लेगा.जेपी नड्डा छह फरवरी को इस यात्रा का उद्घाटन करने के लिए नबाद्वीप में होंगे. अमित शाह के भी बाद में रथयात्रा कार्यक्रमों में शामिल होने की संभावना है.

 

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें