बंगाल में शुरू हुई बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, अमित शाह बोले-“परिंदा भी बंगाल में घुसपैठ नहीं कर पाएगा”

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज बंगाल में तीन जगह से परिवर्तन यात्रा शुरू की. चौथी परिवर्तन रैली गृहमंत्री अमित शाह ने कूचबिहार में शुरू की. अमित शाह ने कूचबिहार के रासमेला मैदान में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस परिवर्तन रैली में शाह ने कहा कि बंगाल को इस तरह का बनाएंगे कि आदमी तो क्या परिंदा भी बंगाल में घुसपैठ नहीं कर पाएगा.

उन्होंने कहा कि इस बार का बंगाल चुनाव ऐतिहासिक होगा। ममता को गुंडे चुनाव जिताते हैं, उनके दंगा प्रमुख से भाजपा का ब्लॉक प्रमुख लड़ेगा और जीतेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या जय श्रीराम के नारे पाकिस्तान में लगेंगे।

शाह ने कहा कि ममता अपने भतीजे को अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम कर रही हैं जबकि प्रधानमंत्री मोदी गरीबों के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद राज्य में केंद्र की योजनाओं को लागू किया जाएगा।

बीजेपी की सरकार, मोदी जी के सूत्र सबका साथ-सबका विकास को मानकर चलती है. हम सभी समाजों को, समाज की संस्कृति, भाषा, संगीत, साहित्य को आगे लेकर जाने वाले लोग हैं. इसीलिए धीरे-धीरे पूरा भारत मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी से जुड़ा हुआ है.’

 

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें