नये कृषि कानून को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान आंदोलन के 80 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं. सोमवार को बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे. विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए तेजस्वी यादव अपने आवास से ट्रैक्टर से निकले.
इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई कम करने की बात कहकर सत्ता में आई थी. लेकिन महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हुई है. आज पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रही है, जिससे लोग परेशान हैं. वहीं, उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पूछा कि वो पेट्रोल-डीज़ल के दाम पर चुप क्यों हैं? उनको इस पर बयान देना चाहिए.
एपीएमसी कानून में संशोधन करना चाहिए. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार के किसान कमजोर हो रहे हैं. एमएसपी रेट के आधे कीमत से भी कम में धान खरीद हो रही है. यह सरकार किसान विरोधी है. सरकार बताए कि एपीएमसी मंडी व्यवस्था और बाजार समिति खत्म की गई उसका क्या असर पड़ा?