यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने योगी सरकार का पहले पेपर लेस बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री बताया कि यूपी का बजट 5 लाख 50 हज़ार 270 करोड़ 78 लाख का है. बजट में 27 हजार 598 करोड़ 40 लाख रुपये की नई योजनाएं शामिल हैं.
वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने 40 लाख प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाया। इतना ही नहीं कोटा में फंसे 12 हजार छात्रों को वापस लेकर आए। प्रयागराज से भी प्रतियोगी छात्रों को उनके घर तक पहुंचाया गया।
अभ्युदय योजना के अतर्गत निर्बल आय वाले परिवारों के बच्चे प्रतिभावान, मेधावी, परिश्रमी होते हुए भी धन के अभाव में कई बार इन परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते हैं. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने इस योजना को शुरू किया है. इस योजना से परीक्षाओं की तैयारी को लेकर धन की कमी आड़े नहीं आएगी.
इन परीक्षाओं की कराई जाएगी तैयारी
– संघ लोक सेवा आयोग, यूपी लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समेत अन्य भर्ती बोर्ड संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षाएं.
– NTA द्वारा आयोजित जेईई और नीट.
– एनडीए, सीडीएस, अर्धसैनिक, केंद्रीय पुलिस बल, बैंकिंग, एसएससी, बीएड, टीईटी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं.
– संघ लोक सेवा आयोग, यूपी लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षाएं व साक्षात्कार की भी तैयारी कराई जाएगी.