अमेरिकी सरकार (US Government) ने शनिवार को जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) की सिंगल डोज (Single Dose Vaccine) कोरोना वायरस (Coronavirus) वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए अनुमति दे दी है.
मॉडर्ना और फाइजर/बायोएनटेक के बाद अमेरिका में अनुमति पाने वाली यह दूसरी वैक्सीन है. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने घोषणा की है कि 18 साल या इससे ज्यादा उम्र के लोगों को यह टीका लगाया जा सकेगा.
अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने पिछले महीने कहा था कि अमेरिकी नियामक की मंजूरी के लिए जरूरी डेटा उसके पास फरवरी तक हो जाएगा लेकिन अब कंपनी को उम्मीद है कि जनवरी तक ट्रॉयल रिजल्ट्स मिल जाएंगे.
इस वैक्सीन की खासियत यह है कि यह सिंगल डोज वैक्सीन है, यानी कि इसका सिर्फ एक डोज ही पर्याप्त है. मोडेर्ना और फाइजर जैसी अन्य कंपनियों द्वारा तैयार की जा रही वैक्सीन के दो डोज लेने होंगे जिन्हें कुछ हफ्ते के अंतराल पर दिया जाएगा.

































