इन चार शहरों में शुरू होगा चीन की डिजिटल करेंसी का प्रयोग, बनेगा ऐसा करने वाला पहला देश

चीन की डिजिटल मुद्रा का प्रयोग अपने दौर में सफल रहा है। चीन ने ये प्रयोग कुछ महीने पहले शुरू किया था। इसका इस्तेमाल चीन के चार शहरों में शुरू किया गया। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उन शहरों में युआन (चीनी मुद्रा) के डिजिटल संस्करण के जरिए 30 करोड़ डॉलर से अधिक का लेन-देन हो चुका है।

वित्तीय जगत में ये चर्चा रही है कि अपनी डिजिटल करेंसी के जरिए चीन वैश्विक अर्थव्यवस्था पर अमेरिकी डॉलर के वर्चस्व को चुनौती देना चाहता है।बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स ने बताया है कि पिछले एक साल में करीब 60 देशों ने नेशनल डिजिटल करेंसी से जुड़े प्रयोग शुरू किए हैं .

चीन सरकार ने अभी यह नहीं बताया है कि वो eCNY को राष्ट्रीय स्तर पर कब लॉन्च करेंगे लेकिन कुछ अधिकारियों का कहना है कै कि 2022 के ओलंपिक में विदेशी सैलानियों के लिए इसके इस्तेमाल को इजाजत दी जा सकती है.

चाइना सेंट्रल बैंक की पत्रिका चाइना फाइनेंस में कहा गया है कि ‘डिजिटल करेंसी को जारी करने और नियंत्रित करने के अधिकार को लेकर असल लड़ाई होगी. डिजिटल करेंसी जारी करने से चीन को बहुत फायदा होगा.’

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें