भाजपा को शक्तिशाली कर सरकार बनवाने की सबसे बड़ी कुसूरवार कांग्रेस है। कांग्रेस व भाजपा की जनविरोधी भ्रष्ट नीतियों का मुकाबला करने में बहुजन समाज पार्टी ही सक्षम है। बहुजन समाज व अपर कास्ट के गरीबों को अपना उद्धार करने के लिए स्वयं को सक्षम करना होगा।
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, “केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों की पोल खोलें. साथ ही पार्टी कमेटियों के कामों की समीक्षा कर प्रदेश भर में सदस्यता अभियान चलाया जाए.” मायावती ने पांच फरवरी से यूपी में पार्टी संगठन की जमीनी गतिविधियों, कैडर बैठकों व चुनावी तैयारी के संबंध में मंडल व जिलावार बैठकें कर संगठन गतिविधियों की समीक्षा की.
उनके समक्ष प्रदेश के 18 मंडलों व 75 जिलों ने अपनी कमेटी की गतिविधियों के संबंध में विस्तार से रिपोर्ट पेश की. लगभग एक माह से अधिक समय तक चली इन समीक्षा बैठकों में कांशीराम की 15 मार्च को होने वाली जयंती को मंडलों में मनाने का निर्देश दिया.
बसपा प्रमुख ने फिर से सत्ता हासिल करने के लिए जटिल परिस्थितियों का पूरी एकजुटता व शक्ति से मुकाबले करने का आह्वान किया। जमीनी स्तर पर कैडर मजबूत करने के लिए छोटी-छोटी कैडर बैठकें बुलाने को भी कहा गया।

































