पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में कल चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गंभीर रूप से घाटल हो गईं. फिलहाल कोलकाता के SSKM अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक, ममता के बाएं पैर के टखने में गंभीर चोट लगी, कोई फ्रैक्चर नहीं है.
ममता बनर्जी से मिलने एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे भाजपा नेता तथागत रॉय ने बताया कि वो ममता बनर्जी से मिलना चाहते थे लेकिन मिल नहीं सके। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी उनसे मिलने की सलाह नहीं दी गई है।
उन्होंने आगे कहा कि हमने अरूप विश्वास से मुलाकात की और ममता बनर्जी को शुभकामनाएं देने के लिए कहा। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने घटना की फुटेज सार्वजनिक करने की मांग की है।
एहतियातन इन्हें 48 घंटे के मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखने का फैसला लिया है. ममता के पैर में टेम्पररी प्लास्टर किया गया है. ये पहला मौका नहीं है जब बंगाल में किसी बड़े नेता पर हमला हुआ हो.