आज से रानीखेत के चौबटिया में भारत और उज्बेकिस्तान के सैनिकों के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू हो गया है। आपको बता दें की दस्तलिक-2, नाम से चल रहे इस संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास 10 दिनों तक चलेगा।
आज शुरू हुए इस सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना के मेजर जनरल एसके शर्मा मुख्य अतिथि रहे साथ ही उन्होंने इस युद्ध अभ्यास के लिए कहा की ये युद्ध दोनों देशों की सेनाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा कि इस सालाना ‘डस्टलिक’ (उजबेक भाषा में दोस्ती) युद्धाभ्यास में दोनो देशों के 45-45 सैनिक हिस्सा ले रहे हैं. रानीखेत के चौबटिया में दोनों देशों की टुकड़ियां इस दौरान काउंटर-टेरेरिस्ट ऑपरेशन्स के युद्ध-कौशल और दक्षता को एक दूसरे से साझा करेंगी. पहली डस्टलिक एक्सरसाइज वर्ष 2019 में उजबेकिस्तान की राजधानी, ताशकंद में हुई थी.
डस्टलिक युद्धाभ्यास की वैलीडेशन-एक्सरसाइज 17-18 मार्च को होगी जब एक हफ्ते की ट्रेनिंग को दोनों देशों की टुकड़ियां वास्तविक ऑपरेशन्स की चुनौतियों का सामना करने की ड्रिल करेंगे.