मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले के विरोध में टीएमसी के छह सदस्यीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की. छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी पर साजिश के तहत हमला हुआ था.
निर्वाचन आयोग से मुलाकात के बाद टीएमसी नेता सौगत राय ने कहा कि आज TMC की एक टीम ने चुनाव आयोग से मुलाकात की। हमने कहा कि ममता बनर्जी पर जो हमला हुआ जिसमें उनको चोट लगी इसके साथ किसी घटना का लिंक है।
तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि दल ने निर्वाचन आयोग से कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नंदीग्राम में चोटिल होना ”दुर्भाग्यपूर्ण घटना” नहीं है, बल्कि साजिश है।
उन्होंने कहा कि हम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के नंदीग्राम में चोटिल होने की घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को नुकसान पहुंचाने की ”साजिश” की बात पर जोर देने के लिए ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा नेताओं के ट्वीट और टिप्पणियों के बारे में निर्वाचन आयोग को जानकारी दी।