ब्रिटेन का शाही परिवार प्रिंस हैरी की पत्नी और डचेज ऑफ ससेक्स मेगन मर्केल की मुश्किलें बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। ब्रिटिश राजघराने का शाही महल बकिंघम पैलेस मेगन पर लगे पैलेस के कर्मचारियों को परेशान करने के आरोपों की जांच बाहरी जांचकर्ताओं को सौंपने की योजना बना रहा है। ऐसे आरोप लगाए गए हैं कि मेगन ने पैलेस में रहते हुए यहां काम करने वाले कर्मचारियों को धमकाया था।
डचेस ऑफ ससेक्स की कर्मचारियों को परेशान करने की बात पर रिएक्शन अमेरिकी होस्ट ओपरा विन्फ्रे के साथ उनके विस्फोटक इंटरव्यू के बाद आई है. इस इंटरव्यू के दौरान मेगन ने शाही परिवार से जुड़े कई खुलासे किए थे. वहीं फॉक्स न्यूज के मुताबिक इंटरव्यू के बाद से मेघन बकिंघम पैलेस के टारगेट प्वाइंट पर है.
डचेस के खिलाफ आरोपों की जांच महल एक स्वतंत्र लॉ फर्म को सौंपेगी. इस संबंध में बंकिघम पैलेस के प्रवक्ता ने कहा कि मेगन के पूर्व कर्मचारी के आरोपों से जुड़ी सभी परिस्थितियों की जांच करने के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और इस लिए इस दिशा में हम आगे भी बढ़ रहे हैं लेकिन इस पर पब्लिकली कोई कमेंट नहीं कर सकते हैं.