पीएम मोदी को पत्र लिख CM नवीन पटनायक ने की ये अपील, बाजार में मिल रही कोविड वैक्सीन पर कहा ये…

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोविड-19 टीकों को खुले बाजार में बिक्री की मंजूरी देने की अपील की है. उन्होंने शुक्रवार को प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में कहा कि इस कदम से राज्य सरकारों को समाज में इस महामारी के संदर्भ में जोखिम संभावित लोगों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी.

उन्होंने भारत में टीके के निर्माण की संभावना का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र और राज्यों को निर्माण इकाइयों का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा, ” चूंकि यह असाधारण स्थिति है, इसलिए हमारी सरकारों को अतिरिक्त कदम उठाना चाहिए। ”

मुख्यमंत्री ने कहा कि महानगरों में अधिकतम संख्या में मामला सामने आये हैं, इसलिए उन्हें प्राथमिकता दी जानी चाहिए और वहां उम्र से संबंधित शर्तों में ढील दी जानी चाहिए। होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ये महानगर देश के आर्थिक केंद्र भी हैं और यहां लगाए गए किसी भी लॉकडाउन का बाकी देश पर भी असर पड़ेगा. उन्होंने कहा, ” मुझे यकीन है कि हमारे सतत सहयोग से भारत इस स्थिति का मुकाबला कर पायेगा और लोगों की जान बचा पायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडिशा के पास रोजाना तीन लाख से अधिक खुराक देने की क्षमता है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें