केंद्र सरकार ने दिल्ली में मेडिकल ऑक्सीजन का कोटा 378 मेट्रिक टन से बढ़ाकर 480 मेट्रिक टन प्रति दिन कर दिया है। हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कई ट्रकों के अटक जाने के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र से आग्रह किया था कि ऑक्सीजन को समय पर राजधानी तक पहुंचाया जाए।
मनीष सिसोदिया ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अस्पतालों में हम अभी ऑक्सीजन के लिए अंदरूनी व्यवस्था कर रहे हैं लेकिन कुछ समय बाद लोगों की जान बचाना मुश्किल हो जाएगा.
आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने कोविड -19 रोगियों की संख्या के कारण अस्पतालों में मांग को पूरा करने के लिए प्रतिदिन कम से कम 700 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग की थी। इसके बाद ही दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने का कदम उठाया गया।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन पूरी तरह खत्म हो गयी है, उनके पास कोई विकल्प नहीं है. कुछ राज्य राष्ट्रीय राजधानी के हिस्से की चिकित्सीय ऑक्सीजन पर नियंत्रण हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं.