‘दीपोत्सव-2023’ नवप्रभात टाइम्स.कॉम परिवार की तरफ से आप सभी पाठकों को दीपावली की सहृदय अनंत शुभकामनाये

दीपोत्सव-2023:

दीपावली धनतेरस से लेकर भाईदुज तक मनाया जाने वाला 5 दिवसीय त्‍योहार है, यह कार्तिक मास की कृष्‍ण त्रयोदशी को मनाया जाता है, धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरि हाथ में अमृ‍त से भरा कलश लेकर समुद्र से प्रकट हुए थे, इसलिए धनतेरस का यह त्‍योहार मनाया जाता है,धनतेरस को सोना चांदी खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है, और इस दिन बर्तन की खरीदारी करना शास्‍त्रों में जरूरी बताया गया है, मान्‍यता है कि इस दिन आप जो भी वस्‍तु खरीदकर घर लाते हैं, उसमें 13 गुना वृद्धि होती है, पौराणिक मान्‍यताओं में बताया गया है, कि इस दिन समुद्र मंथन से प्राप्त चौदह रत्नों में से एक आयुर्वेदाचार्य धन्वंतरी हाथ में अमृत-कलश लेकर प्रकट हुए, आयुर्वेद से जुड़े लोग इस दिन धन्वंतरीजी का पूजन करते हैं, और ऐसी कामना करते हैं कि उनकी औषधि व उपचार में ऐसी शक्ति आ जाए जिससे रोगी को स्वास्थ्य लाभ हो! 

दीपावली का पर्व कार्तिक मास की अमावस्या तिथि के दिन मनाया जाता है, देशभर में दीपावली का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है, इस दिन भगवान गणेश, माता लक्ष्मी, भगवान राम माता सीता और हनुमानजी की पूजा की जाती है, आइए जानते हैं दिवाली की तारीख और लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त!

कब है दीपावली
अमावस्या तिथि के दिन दिवाली का पर्व मनाया जाता है, इस बार अमावस्या तिथि का आरंभ 12 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 43 मिनट से हो रहा है, और अगले दिन 13 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 56 मिनट तक रहेगी, दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के विशेष महत्व है!

दलक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त
12 ननवंबर को प्रदोष काल पूजन मुहूर्त : शाम में 5 बजकर 29 मिनट से 8 बजकर 8 मिनट तक!
12 ननवंबर वृषभ लग्न : शाम में 6 बजकर 9 मिनट से 8 बजकर 4 मिनट तक।
दीपावली के दिन यानी 12 ननवंबर को चौघड़िया मुहूर्त : दोपहर में 2 बजकर 44 मिनट से 2 बजकर 47 मिनट तक।
घर में लक्ष्मी पूजन के लिए शुभ मुहूर्त अमृत, चार चौघड़िया मुहूर्त : शाम में 5 बजकर 29 मिनट से 10 बजकर 26 मिनट तक!

पूजन सामग्री

दिवाली के दिन पूजा में धूप, दीप, रोली, अक्षत, कपूर, हल्दी, कुमकुम, फल, फूल, कमल गट्टे, चांदी का सिक्का, आम का पत्ता गंगाजल, आसम, चौकी, काजल, हवन, सामग्री, फूलों की माला, नारियल, लौंग, शहद, पंचामृत, खील, बताशे, पंच मेवा, मिठाई, सरसों का तेल या घी, मिट्टी का दिया और केले का पत्ता इस सभी सामग्रियों को शामिल करें!

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें