महाराष्ट्र राज्य शिक्षक सेना का राज्य स्तरीय सम्मेलन मुंबई में

Shikshak Sena Shikshak Adhiveshan

हाराष्ट्र राज्य शिक्षक सेना का एक दिवसीय राज्य स्तरीय अधिवेशन इस वर्ष दिनांक 10 फरवरी 2025, सोमवार को आर. आर. एजुकेशन ट्रस्ट ग्राउंड, मुलुंड (पूर्व), मुंबई में आयोजित किया गया है। इस अधिवेशन में शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों, प्राचार्यों और संस्थानों के प्रबंधन की समस्याओं पर व्यापक चर्चा होगी। इसके अतिरिक्त जिला परिषद, नगर परिषद, नगरपालिका स्कूल, अनुदान प्राप्त स्कूल, विनाअनुदानित प्राथमिक स्कूल, माध्यमिक स्कूल, जूनियर कॉलेज, नाइट स्कूल, आश्रम शाला, वस्तिशाला, अल्पसंख्यक स्कूल, स्वयं अर्थसहाय्यित स्कूल के साथ-साथ विशेष अवसर पर और प्रति घंटा के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति, पेंशन योजना आदि से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर दो सत्रों में चर्चा की जाएगी और सरकार के समक्ष इन विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु प्रस्ताव रखा जाएगा।

इस सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे) द्वारा किया जाएगा। शिवसेना नेता एवं पूर्व उद्योग मंत्री सुभाषजी देसाई, सांसद संजय राऊत, पूर्व सांसद विनायकजी राऊत, सांसद अनिलजी देसाई, सांसद संजय पाटिल, विधायक अनिल परब आदि वरिष्ठ शिवसेना नेता इस अधिवेशन में मौजूद रहेंगे।

इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों, प्राचार्यों, संस्थान प्रबंधकों से भाग लेने का अनुरोध किया गया है और संगठन की ओर से बताया गया है कि राज्य भर से पांच से छह हजार शिक्षक उक्त सम्मेलन में भाग लेंगे।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × three =