
कलवा: बढ़ते साइबर अपराधों से लोगों को सतर्क करने और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से वीपीएम टीएमसी लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने 11 सितम्बर को सोहम अकादमी, कलवा (प.) में एक प्रभावी विधिक जनजागरण कार्यशाला का आयोजन किया।कार्यशाला में विद्यार्थियों ने साइबर अपराध का परिचय, उसके प्रकार और संबंधित विधिक प्रावधानों पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बैंक धोखाधड़ी, ओटीपी फ्रॉड, सोशल मीडिया सुरक्षा, डिजिटल अरेस्ट और साइबर अपराध की स्थिति में कानूनी सहायता प्राप्त करने के उपायों पर भी चर्चा की।इस कार्यक्रम का संचालन सात विद्यार्थियों की टीम – डॉ. इंद्रकुमार विश्वकर्मा, भारती ठाकरे, संदीप विश्वकर्मा, प्रीती प्रभु, स्वप्नील हुरकुडे, रितिका चौधरी और श्वेता दोंता ने किया। इस दौरान कक्षा 9वीं और 10वीं के 26 विद्यार्थी श्रोताओं के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने सक्रिय भागीदारी दिखाई।
सोहम अकादमी की संस्थापिका नलिनी पुजारी ने इस पहल की प्रशंसा की। वहीं, लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय उनकी प्राचार्या डॉ. श्रीविद्या जयकुमार, प्रो. विनोद वाघ और अन्य प्राध्यापकों को जाता है, जिनके मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से यह कार्यशाला संभव हो सकी।