कृष्ण जन्माष्टमी पूरे भारत भर में बडी धूमधाम से मनाया जाता है। हर गांव-शहर में लल्ला के जन्मदिन पर दही-हांडी का उत्सव मनाया जाता है। इस बार हमारे देश के दो बड़े त्योहार एक ही दिन आये हैं। 15 अगस्त और जन्माष्टमी पेपर आर्ट कलाकार मुकेश पांड्या ने दही-हांडी की अत्यंत ही आकर्षक कलाकृति बनाई है।
15 अगस्त के त्योहार के लिए उन्होंने 135 माचिस की तीलियों और कलर, फूल, धागे का उपयोग करके राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए बच्चों की सुंदर कलाकृति बनाई है। जिसमें हमारे राष्ट्रध्वज के तीन रंग दिखाये गए हैं। जिसके बीच मे अशोक चक्र भी दिखाया है।
मुकेश पांड्या ने बताया कि नई पीढ़ी भारतीय संस्कृति से अनभिज्ञ है। भारतीय त्योहारों का महत्व नई पीढ़ी को समझाना ही मेरा मकसद है। उन्होंने इसी तरह अनेक उत्सवों पर कुछ-न-कुछ कलाकृति बनाई है, जिसमें नवरात्रि , गणेशोत्सव, रामनवमी, योग डे, गुरुपूर्णिमा, राखी, दीवाली, गांधी जयंती, रथ यात्रा, क्रिसमस, ईद जैसे त्योहार शामिल हैं।
मुकेश पांड्या अहमदाबाद के रहनेवाले हैं और व्यावसायिक तौर पर बिल्डिंग के मॉडल बनाते हैं। पेपर कटिंग में उन्होंने गांधीजी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, शहीद भगतसिंह, लालबहादुर शास्त्री, नरेन्द्र मोदी, बाबासाहेब आंबेडकर जैसे अनेक महापुरुषों की कलाकृति बनाई है । जिसमें 6 एमएम की गहराई दिखाई गई है।
1blowing