मुंबई: मंगलवार को मुंबई में हुई भारी वर्षा के कारण कल बुधवार को सभी स्कूल व विद्यालय बंद रखने का आदेश राज्य शिक्षामंत्री विनोद तावड़े ने दिया है। मुंबई व आसपास के क्षेत्रों में हुई भारी वर्षा व तूफानी हवाओं के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में किसी भी प्रकार के खतरे को टालने के लिए व विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनज़र उन्होंने ऐसा निर्णय लिया।
अगले २४ घंटों में अत्यधिक वर्षा व तूफानी हवाओं की सम्भावना को देखते हुए शिक्षामंत्री विनोद तावड़े ने कल बुधवार को सभी शिक्षा संस्थान बंद रखने का निर्देश ट्वीट करके दिया।
गौरतलब है कि मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के अनुसार अगले कुछ दिनों तक से मुंबई व आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा व तूफानी हवाओं के आने की आशंका है।